2024 पूरी तरह से एआई और इनोवेशन के नाम रहा। इस साल इंसानी दिमाग में चिप लगाने का कारनामा किया गया। तो दुनिया का पहला एआई हॉस्पिटल भी इसी साल बना। एपल विजन प्रो और सबसे पतले फोल्डेबल फोन ने भी 2024 में दस्तक दी। एक समय ऐसा भी आया जब माइक्रोसॉफ्ट शटडाउन की वजह से दुनिया थम गई थी।

Year Ender: 2024 में तकनीक को नई मंजिल मिली। इस साल कई ऐसे इनोवेशन हुए जो कल्पनाओं से भी परे थे। बिना स्टीयरिंग वाली टैक्सी हो या फिर बात चीन में बने एआई हॉस्पिटल की। इतिहास का सबसे बड़ा शटडाउन भी इसी साल देखने को मिला। 2024 में हुए सबसे बड़े इनोवेशन की बात की जाएगी तो उसमें न्यूरालिंक का भी जिक्र होगा।

 

इस साल एक व्यक्ति के दिमाग में चिप लगाई गई, जो किसी चमत्कार से कम नहीं है। यह साल खत्म होने की कगार पर है और नया साल दरवाजे पर खड़ा है। इस मौके पर हम 2024 में हुए कुछ ऐसे इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने हमारी लाइफ को काफी हद तक बदलकर रख दिया।

रोबोट करेंगे इलाज

एजेंट हॉस्पिटल- जिसमें मरीजों का इलाज रोबोट करते हैं। दुनिया का पहला एआई हॉस्पिटल बनाने वाला देश चीन है। इसमें 14 एआई डॉक्टर और 4 एआई नर्स हैं। 2024 में बना एआई हॉस्पिटल नए इनोवेशन के नजरिये से काफी दिलचस्प है। एआई डॉक्टर मशीन लर्निंग के आधार पर काम करते हैं। 

दिमाग में चिप

इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब इंसानी दिमाग में चिप लगाई गई। इस साल की शुरुआत में Elon Musk के टेक स्टार्टअप Neuralink ने यह कारनामा किया था। कंपनी ने चिप को लेकर दावा किया कि इसके जरिये कम्युनिकेशन और बॉडी को कंट्रोल किया जा सकता है।