सांगोद. थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ शुद्ध स्मैक की तस्करी करते 26ग्राम 80मिलीग्राम सहित दो तस्करों को पकड़ा गया। कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि सांगोद पुलिस थाना द्वारा कार्यवाही करते हुये थानाधिकारी लाखन सिंह के निर्देश पर टीम का गठन कर खानपुर-जोलपा रोड़ स्थित एक रेस्टोरेंट के पास चेकिंग के दौरान आ रही बिना नंबरी मोटरसाइकल पर दो तस्करों को रोक कर पुछताछ की तो एक तस्कर के पास पेंट में 26 ग्राम 80मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ शुद्ध स्मैक के साथ मादक तस्कर पप्पु पुत्र करण तवंर (22), प्रभुलाल पुत्र घुलीलाल तंवर (35) डुगर गांव टापरी थाना भालता जिला झालावाड को गिरफतार करने में तथा घटना में मोटरसाईकिल बिना नम्बरी को जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई। कार्यवाही के दौरान तस्करों के पास मिले अवैध प्रदार्थ की अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 6लाख रुपए है।