नगर की सड़को पर अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था, लगता है जाम 

सीएलजी की बैठक में सदस्यों ने कई समस्याओं पर की चर्चा

इटावा

इटावा थाना परिसर में रविवार को पीपल्दा तहसीलदार अरुण सिंह की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यो की बैठक आयोजित हुई। बैठक में इटावा एसएचओ संदीप विश्नोई भी मौजूद रहे। बैठक में सदस्यों ने नगर में अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था वही नगर में सड़को पर अतिक्रमण के चलते जाम को लेकर समस्या रखी की खातोली रोड़ ओर गेता रोड पर हमेशा जाम बना रहता है जिसके चलते नगरवासियों को परेशानी होती है। इसके अलावा करीब एक करोड़ की लागत से नगर में पालिका द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाए थे लेकिन वह खराब पड़े हुए हैं। रात्रि के समय नगर में बेख़ौफ़ बाइकर्स सड़को पर चलते हैं जिससे हादसों का डर बना रहता है। इसके साथ ही नगर की कई समस्याओं के साथ अस्पताल समय पर अस्पताल के सामने लगने वाले जाम को लेकर व्यवस्था में सुधार को लेकर चर्चा की।इस दौरान पीपल्दा तहसीलदार अरुण सिंह ने कहा कि जो समस्याएं सामने आई है उनका साथ मिलकर समाधान करेंगे। इस मौके पर नगर के चैनसुख मित्तल, केसरीलाल नागर, पवन गौड, बृजमोहन नागर, बलराम प्रजापति, शहजाद दीवान, एडवोकेट राजेन्द्र मीना, नरेंद्र नागर , दीपू सोनी सहित कई सदस्य मौजूद रहे।