मंगला आरती के साथ श्री चारभुजा में पौष बड़ा महोत्सव शुरू
बूंदी। रविवार को प्रातः जन-जन के आराध्य श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर मंगला आरती के साथ पौष बड़ा महोत्सव शुरूआत शंखनाद से हुई। यहां श्री चारभुजा नाथ को पुआ, पकौड़ी, पंचमेवा एवं कत्त का भेग लगा कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।
श्री चारभुजा विकास समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गर्ग ने बताया की पौष माह के महीने में वर्षों से चली आ रही परंपरानुसार पंडित पूर्ण चतुर्वेदी ने श्री चारभुजा नाथ की प्रतिमा का श्रृंगार किया और शंखनाद कर आरती उतारी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से ओम जय जगदीश हरे, श्री रामचंद्र कृपालु भजमन, भगवान भोलेनाथ एवं पांच देवों की आर्तियां गाकर भगवान को रिझाया।
इस अवसर पर बूंदी के प्रमुख समाजसेवी विनोद न्याति, शिक्षाविद बसंत दाधीच, राधेश्याम झवर, देवेंद्र सोनी, लालचंद विजय वर्गीय, रमेश मंडोवरा, पंडितविनोद कुमार दाधीच, नवरत्न अग्रवाल सहित महिलाओं ने श्री चारभुजा नाथ के जयकारों के साथ भजन गाते हुए गरम-गरमपुआ, पकौड़ीव पंचमेवा, गाजर का हलवा, कत्त का प्रसाद वितरित किया।