नेशनल हाइवे और एक्सप्रेस वे पर जल्द ही सफर करना और आसान हो जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से नेशनल हाइवे के चुनिंंदा सेक्शन पर GNSS और Fastag के जरिए GPS toll collection को शुरू करने की तैयारी की जा रही है। Global Navigation Satellite System पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से क्या जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है कि जल्द ही नेशनल हाइवे पर GNSS आधारित Toll Tax सिस्टम को शुरू किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में इस मामले पर और क्या जानकारी दी है। आइए जानते हैं।
केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को राज्यसभा में जानकारी दी है कि सरकार Fastag के साथ GNSS आधारित सिस्टम के जरिए टोल संग्रह प्रणाली को शुरू करेगी। शुरुआती तौर पर जीएनएसएस (GNSS) आधारित इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (ईटीसी) प्रणाली को फास्टैग के साथ एक अतिरिक्त सुविधा के रूप में पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर नेशनल हाइवे के कुछ खंडों पर लागू किया जाएगा। जिसका फायदा नेशनल हाइवे और एक्सप्रेस वे पर सफर करने वालों को मिलेगा।
दो हाइवे पर किया टेस्ट
राज्यसभा में एक सांसद के प्रश्न का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री की ओर से जानकारी दी गई कि कर्नाटक में बेंगलुरु और मैसूर के बीच एनएच-275 और हरियाणा में पानीपत और हिसार के बीच एनएच-709 (पुराना एनएच-71ए) पर इस सिस्टम को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर टेस्ट किया गया है।