OnePlus Buds Ace 2 TWS ईयरबड्स को चीन में लॉन्च किया गया है। इन ईयरबड्स में 12.4mm डायनेमिक ड्राइवर AI-सपोर्टेड डुअल माइक्रोफोन यूनिट और एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फिलहाल इन्हें CNY 169 (लगभग 2000 रुपये) की स्पेशल प्राइस में खरीदा जा सकता है। इन्हें फ्लैश ब्लू और सबमरीन ब्लैक कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है।

OnePlus Buds Ace 2 TWS ईयरबड्स को OnePlus Ace 5 Pro और OnePlus Ace 5 हैंडसेट के साथ गुरुवार को चीन में लॉन्च किया गया। बड्स में 12.4mm डायनेमिक ड्राइवर, AI-सपोर्टेड डुअल माइक्रोफोन यूनिट और एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) सपोर्ट दिया गया है। इन ईयरबड्स में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP55-रेटेड बिल्ड है। इनमें डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी और 43ms तक लो-लेटेंसी के लिए भी सपोर्ट है। Buds Ace 2 को OnePlus Buds Ace के अपग्रेड के तौर पर पेश किया गया है, जिसे फरवरी 2023 में चीन में पेश किया गया था।

OnePlus Buds Ace 2 की कीमत
 
चीन में OnePlus Buds Ace 2 की कीमत CNY 179 (लगभग 2,100 रुपये) रखी गई है। मौजूदा वक्त में ये CNY 169 (लगभग 2,000 रुपये) की स्पेशल लिमिटेड पीरियड लॉन्च प्राइस पर उपलब्ध हैं। अगर OnePlus Ace 5 सीरीज़ के कम से कम एक स्मार्टफोन के साथ इसे खरीदा जाए, तो इसे CNY 159 (लगभग 1,900 रुपये) में खरीदा जा सकता है। इन बड्स को दूसरे ई-कॉमर्स साइट्स के साथ-साथ ओप्पो चाइना ई-स्टोर पर लिस्ट किया गया है। OnePlus Buds Ace TWS को फ्लैश ब्लू और सबमरीन ब्लैक कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है।