जिले मै मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरो के जरिये आमजन को बेहतरीन एवं गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। शुक्रवार को नीम का खेड़ा, कापरेन, जे एस डेम स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य शिविर लगाए गए। इसी तरह बुधवार को दो जगह शिविर लगाए जाएंगे।

सीएमएचओ ने बताया कि शुक्रवार को

खंड बूँदी की पिएचसी नीम का खेड़ा मै आयोजित शिविर का निरिक्षण कर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए! इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ कमलेश शर्मा भी साथ रहे! सीएमएचओ डॉक्टर सामर ने बताया की शिविर मै नियमति चिकित्सकों सहित दंत रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, आयुर्वेद चिकित्सक, फार्मासिस्ट और नर्सिंगकर्मियों ने सेवाएं दी।शिविरों में 37 प्रकार की जांच सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई गई। साथ ही ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों की जांच एवं कैंसर आदि की स्क्रीनिंग की गई। वहीं गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, बच्चों का टीकाकरण, डायबिटीज हाइपरटेंशन व अंधता के रोगियों की स्क्रीनिंग की सुविधा मुहैया करवाई गई। इसके अलावा टीबी मरीजों की जांच, जरूरत होने पर एक्स-रे, निक्षय पोषण योजना में वंचित व्यक्तियों का बैंक अकाउंट प्राप्त कर पोर्टल में अपडेट करवाने सहित अन्य बीमारियों की जांच एवं उपचार किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जिले में 15 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक सभी पीएचसी व सीएचसी में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर लगाए जाएंगे। सीएमएचओ डॉ. सामर के अनुसार शुक्रवार को आयोजित शिविर का निरीक्षण किया साथ ही पिएचसी नीम का खेड़ा का भी निरिक्षण किया 

तीन चरणों में होंगे शिविर

सीएमएचओ ने बताया कि शिविर तीन चरणों में आयोजित होंगे। इसमे प्रथम चरण के दौरान समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) पर शिविर, द्वितीय चरण में फॉलोअप शिविर जो कि पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होंगे व तृतीय चरण में रेफरल शिविर जो जिला मुख्यालय पर आयोजित किए जाएंगे। शिविरों में कुपोषित बच्चों की पहचान, कुष्ठ रोगियों का उपचार, नियमित टीकाकरण और परिवार कल्याण साधनों का वितरण किया जाएगा। यह शिविर चिकित्सा सुविधाओं को अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण प्रयास है।