बूंदी। जन-जन के आराध्य चारभुजा नाथ को रविवार पौष माह प्रातः 6 बजे मंगला आरती में पुआ, पकौड़ी, व कत्त का भोग लगेगा। श्री चारभुजा विकास समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गर्ग ने बताया कि पौष बड़ा महोत्सव की श्रृंखला में रविवार 29 दिसंबर को प्रातः 6 बजे मंगला आरती के मौके पर तिलक चौक स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर जनता जनार्दन के सहयोग से पौष बड़ा महोत्सव शंखनाद, झालरों की झंकार के बीच सामूहिक रूप से आर्तियां गाकर मनाया जाएगा, इस अवसर पर चारभुजा नाथ की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा साथ ही मंगला आरती के पश्चात श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों को पुआ, पकौड़ी,कत्त एवं पंचमेवा का प्रसाद वितरित किया जाएगा। पारीक एवं गर्ग ने बूंदी के सभी सनातन धर्म प्रेमियों से अनुरोध किया है कि इस मौके पर तिलक चौक स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर पधार कर पौष बड़ा महोत्सव का आध्यात्मिक आनंद उठाएं, दर्शनकर प्रसाद ग्रहण करें ।