Vivo T3x 5G के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 12999 रुपये है। लेकिन शॉपिंग साइट पर मिल रहे ऑफर्स के बाद इसकी प्रभावी कीमत काफी कम रह जाती है। इसमें 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6000 mAh की बैटरी दी गई है। रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है।

Vivo का नया स्मार्टफोन लेने की तैयारी कर रहे हैं और बजट भी कम है। तो हम आपके लिए एक जबरदस्त डील लेकर आए हैं, जो फ्लिपकार्ट पर मिल रही है। ऑनलाइन शॉपिंग साइट से Vivo T3x 5G फोन को ऑफर्स के साथ कम दाम में अपना बनाया जा सकता है। वीवो के इस फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6000 mAh की बैटरी दी गई है। साथ में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप मिलता है। आइए जानते हैं इस फोन पर मिल रहे ऑफर्स और कीमत की डिटेल।

Vivo T3x 5G पर ऑफर्स

Vivo T3x 5G के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 12,999 रुपये है। हालांकि, ऑफर्स के बाद प्रभावी कीमत काफी कम रह जाती है। इस पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है। किसी बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1250 रुपये की छूट मिल सकती है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट 8000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है।