लावा ने कुछ समय पहले Blaze Duo 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब कंपनी एक नया फोन ला रही है और इसके लिए टीजर जारी कर दिया गया है। इस टीजर में देखा जा सकता है कि फोन 50MP कैमरे के साथ आएगा। साथ ही इसमें कुछ AI बेस्ड फीचर्स मिलेंगे। हालांकि कंपनी ने फोन की लॉन्चिंग के लिए टाइमलाइन नहीं बताया है।
लावा ने हाल ही में भारत में डुअल डिस्प्ले वाला Blaze Duo 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी जल्द ही देश में एक नया हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फोन के डिजाइन से इसके कैमरा स्पेसिफिकेशन का भी पता चला है। हैंडसेट के रियर कैमरा मॉड्यूल में एक LED लाइट स्ट्रिप दिखाई दे रही है। लावा ने अपकमिंग स्मार्टफोन का नाम या कोई दूसरी जानकारी नहीं दी है। अगले कुछ दिनों में नए लावा स्मार्टफोन के और भी फीचर ऑनलाइन सामने आने की उम्मीद है।
लावा मोबाइल्स ने भारत में एक नए स्मार्टफोन के आने की जानकारी दी है। कंपनी ने एक X पोस्ट में हैंडसेट का एक टीजर वीडियो शेयर किया है। यहां कैप्शन में लिखा है, 'अब होगा कुछ ऐसा, देखते रह जाओगे' साथ ही यहां 'कमिंग सून' भी लिखा गया है। लेकिन, इसमें फोन के नाम या टाइमलाइन के बारे में कुछ नहीं बताया गया है।