OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro स्मार्टफोन्स को चीन में लॉन्च किया गया है। OnePlus Ace 5 की शुरुआती कीमत करीब 26900 रुपये और Ace 5 Pro की शुरुआती कीमत करीब 39700 रुपये रखी गई है। Ace 5 में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं प्रो मॉडल में लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मौजूद है। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

OnePlus Ace 5 series चीन में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में दो फोन लॉन्च किए गए हैं। दोनों फोन के बीच एक मुख्य अंतर यह है कि Ace 5 पिछले जनरेशन के Snapdragon 8 Gen 3 पर चलता है। जबकि, प्रो मॉडल में लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। Ace सीरीज़ आम तौर पर फ्लैगशिप नंबर वाली सीरीज़ से थोड़ी नीचे होती है और चीनी बाजार तक ही सीमित होती है। हालांकि, बेस Ace 5 को ग्लोबली पर OnePlus 13R के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि इनमें कुछ अंतर देखने को मिल सकता है।

OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro की कीमतें
 
OnePlus Ace 5 के 12 + 256GB वेरिएंट की कीमत 2,299 युआन (करीब 26,900 रुपये), 12+512GB वेरिएंट की कीमत 2,799 युआन (करीब 32,700 रुपये), 16 + 256GB वेरिएंट की कीमत 2,499 युआन (करीब 29,200 रुपये), 16 + 512GB वेरिएंट की कीमत 2,999 युआन (करीब 35,000 रुपये) और 16+1TB वेरिएंट की कीमत 3,499 युआन (करीब 40,900 रुपये) रखी गई है।