टैक्स बार एसोसिएशन कोटा की ओर से 1 से 12 जनवरी 2025 तक समाज व राष्ट्र को समर्पित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 

टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए ऋषभ मित्तल व सचिव सीए हितेश दयानी ने बताया कि उड़ान 2025 के पोस्टर का विमोचन गुरुवार को कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा द्वारा किया गया। इससे पूर्व कोटा के आराध्य देव खड़े गणेश जी को कार्यक्रम में निमंत्रित किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट गोपाल जैन, सीए मिलिंद विजयवर्गीय और सीए रामलाल विजय उपस्थित रहे।

उड़ान-2025 के संयोजक एडवोकेट राजकुमार विजय और सीए लोकेश माहेश्वरी के अनुसार 1 जनवरी 2025 को गीता भवन में भजन संध्या, 2 जनवरी को ब्लड डोनेशन कैंप और चित्रकारी प्रतियोगिता स्टेट जीएसटी बिल्डिंग, 3 जनवरी को सुबह टैक्स अवेयरनेस के लिए इनकम टैक्स और केंद्रीय जीएसटी के साथ साइकिल रैली और शाम को बाल विद्यालय में इंडोर गेम और फुटबॉल लीग का आयोजन होगा। 4 और 5 जनवरी को टीबीए टाइटंस लीग के तहत महिला और पुरुषों के मैच की धूम मचेगी। 6 जनवरी को सत्यायेश्वर महादेव मंदिर के समीप फूड डिस्ट्रीब्यूशन का कार्यक्रम होगा। 7 जनवरी को एक होटल में महिला सशक्तिकरण पर सेमिनार आयोजित होगा। 8 जनवरी को राज कपूर द्वारा अभिनीत फिल्म का पारिवारिक मूवी शो होगा। 9 जनवरी को जीएसटी और इनकम टैक्स पर सेमिनार होगा इसके तहत जीएसटी सर्च पर एक ड्रामा प्रस्तुत किया जाएगा। यह कार्यक्रम रेजोनेंस ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। इसके बाद 12 जनवरी को विंटर पिकनिक होगी जिसके तहत अवार्ड सेरेमनी पारंपरिक खेलों का आयोजन होगा जिसके तहत पतंगबाजी, गुल्ली डंडा, सितोलिया व कुर्सी दौड़ आदि का आयोजन होगा