ऊर्जा राज्यमंत्री एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर सर्किट हाऊस परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और भारतीय राजनीति एवं विकास के प्रति उनके असाधारण योगदान को सराहा।
इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री नागर ने वाजपेयी को एक ऐसे नेता के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने राजनीतिक अस्थिरता के कठिन समय में भी देश को स्थिरता दी और एक नई दिशा में आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि वाजपेयी ने अपने नेतृत्व और दृष्टिकोण से पूरे देश का दिल जीता। उन्होंने दूरदर्शी नेतृत्व के तहत शुरू की गई योजनाओं और पहलों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी नीतियों और कार्यक्रमों ने देश को एक नई दिशा दी और भारत के बुनियादी ढांचे एवं शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किए।