जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी  राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि दिनांक 12.12.2024 को रात्री के समय थाना रायथल पुलिस टीम द्वारा कस्बा खटकड़ मे एक नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया गया जिसने बताया कि 4-5 दिन पहले मेरा मामा व एक दलाल अपने साथ लेकर आये एवं राजू मीणा निवासी जावरा की झोपड़िया को एक लाख रूपये में बेच कर पैसे लेकर वापिस चले गये, उसके बाद मौका पाकर मै घर से निकल कर पैदल-पैदल खटकड़ तक आई हूँ। इस पर सुसंगत धाराओ मे प्रकरण दर्ज कर थाना रायथल द्वारा अनुसंधान शुरु किया गया।