देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा देश की संसद में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी पर की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस जनों जिला कांग्रेस महामंत्री विपिन बरथुनिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय भान सिंह शक्तावत, कांग्रेस नेता राजू पहाड़िया, जिला उपाध्यक्ष राजीव आचार्य, द्वारा कोटा कलेक्ट्रेट पर धरना आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में कांग्रेस नेता लोकसभा प्रत्याशी श्री प्रहलाद गुंजल जी उपस्थित रहे। सेवादल प्रदेश सचिव अमित सूद ने बताया कि धरना 11:00 बजे से 2:00 बजे तक चला जिसमें समस्त कांग्रेस जन, यूथ कांग्रेस, सेवादल, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, एससी एसटी और ओबीसी प्रकोष्ठ, अधिवक्ता गण, और आमजन उपस्थित रहे। धरने के बाद जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम अमित शाह की संसद की सदस्यता बर्खास्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया ।

धरने को संबोधित करते हुए प्रहलाद गुंजल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शुरुआत से ही देश के संविधान तो खत्म करने की मानसिकता चली आ रही है जिसमें देश के गृहमंत्री अमित शाह ने देश की संसद में संविधान के रचयिता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी पर टिप्पणी करके यह साबित कर दिया है कि केंद्र सरकार देश से संविधान खत्म करना चाहती है जिस संविधान से देश में राष्ट्रपति से लेकर पंच सरपंच तक सभी जाति धर्म के लोग पदासीन हैं जिस संविधान के कारण देश के बड़े से बड़े पद से लेकर छोटे से छोटे पद पर सभी जाति धर्म वर्गों के लोग कार्यरत हैं उस संविधान को केंद्र में बेठी बीजेपी की सरकार संविधान खत्म करना चाहती है। इन्होंने अपना मनसुबा लोकसभा चुनाव से पहले ही जाहिर कर दिया था जब इन्होंने नारा दिया था कि अबकी बार 400 पार अगर उनकी लोकसभा में 400 के ऊपर सीटें आ जाती तो देश का संविधान पूरा ही खत्म कर दिया जाता पर उस समय संविधान प्रेमी लोगों ने उनके मनसुबो पर पानी फेर दिया जिसका उदाहरण देश के गृहमंत्री अमित शाह के भाषण में सुनने को मिला जब उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी की और यह टिप्पणी ऐसे ही नहीं की गई इसके पीछे भी उनकी बहुत बड़ी चाल है देश की लोकसभा में जब अडानी को लेकर मामला गर्माया तो इन्होंने योजनाबद्ध तरीके से बाबा साहब का अपमान देश की संसद में किया जिससे अडानी का मामला दब सके । केंद्र में बेठी बीजेपी की सरकार देश के संविधान पर लगातार हमला करती जा रही है देश में विद्यमान दलित वर्ग के अधिकारों का दमन करती जा रही है । पर यह भूल गए हैं देश संविधान से चलता है पूंजी पत्तियों की गुलामी से नहीं आने वाले समय में देश के संविधान के लिए चाहे खून भी बहाना पड़े तो कांग्रेस का कार्यकर्ता पीछे हटने वाला नहीं है।

जिला कांग्रेस महामंत्री विपिन बरथुनिया ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि देश में बेठी केंद्र की सरकार पूंजीपतियों की सरकार है जो दो पूंजीपतियों को पूरा देश बेचना चाहती हैं नरेंद्र मोदी अमित शाह ने मिलकर गौतम अडानी और मुकेश अंबानी के हाथ में पूरे देश की चाबी रख दी है जिस कारण यह चारों मिलकर देश का संविधान खत्म करना चाह रहे हैं पर कांग्रेस का कार्यकर्ता देश के संविधान की रक्षा के लिए चाहे हमें अपना खून ही क्यों ना बहाना पड़े हम पीछे हटने वाले नहीं है।

धरने को प्रदेश महासचिव अनूप ठाकुर, प्रदेश महासचिव मंजूर तंवर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजीव आचार्य, पूर्व सेवादल अध्यक्ष मनोज दुबे, एससी देहात अध्यक्ष मायाराम मेघवाल, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोइजुद्दीन गुड्डू, पार्षद असरार अहमद, यूथ लीडर गोपाल महेश्वरी सेवादल की महिला अध्यक्ष माया जैन, पूर्व देहात अध्यक्ष रुक्मणी मीणा, पूर्व संगठन महामंत्री रामेश्वर सुवालका के द्वारा भी संबोधित किया गया । जिसमें सभी ने देश के राष्ट्रपति से देश के गृहमंत्री अमित शाह के सांसद की सदस्यता समाप्त करने की मांग की। 

धरने में मुख्य रूप से रामगंज मंडी कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र राजोरिया, संगठन महामंत्री राधेश्याम वर्मा, ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष चेतन मेवाड़ा, आईटी सेल अध्यक्ष राजकुमार बोयत विजय कोडप, नीरज शर्मा, ललित सरदार, हरपाल सिंह राणा, पार्षद श्याम मीणा, पार्षद दुष्यंत सिंह, सीता भाटी, दिलदार अली, उमाशंकर नामा, रेहाना अंसारी, प्रशांत सक्सैना, अंकुर जैन सेठिया, मालती शर्मा, राजेश वर्मा, बुलबुल पवार, पूर्व अध्यक्ष नसरू भाई, आनंद पाटनी, पूर्व पार्षद आसिफ मिर्जा, पार्षद रफीक खान, पार्षद सोनू अब्बासी, पार्षद हेमंत चतुर्वेदी, धनराज नरवाला, हंसराज गोस्वामी हैदर खान, सोहेल तनवीर, महेश रेगर, कोमल कुमार, शाकिर मंसूरी, अखिल पिंटू, राजेंद्र कुमार, बुधराज सिंह हाड़ा, हिमांशु शर्मा, अब्दुल हमीद गौड़, महेश अनीजवाल, पिंटू वर्मा हरीश नागर, मनीष सुमन अनवर हुसैन, शाकिर अली गुड्डा, अब्दुल गनी, आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।