विधुत विभाग मे पुरानी पेंशन स्कीम लागू हुए लगभग दो वर्ष हो गए थे परन्तु प्रशासन इसका परिलाभ लम्बे समय से कर्मचारियो नही दिया जा रहा था इसके लिए सभी संगठनो ने अपने अपने स्तर पर कई प्रयास किये ।
फिर भी सरकार व प्रशासन के बीच फाइल को गेंद की तरह दबा रखी थी अन्ततोगत्वा सभी श्रमिक संगठनो ने एक साथ एकजुट होकर एक मंच पर आने का निर्णय लिए ओर सयुंक्त संघर्ष एकता मंच के बेनर तले विद्युत निगम मे समयबद्ध अलग-अलग चरण पर कार्यक्रम आयोजित किये जिसमे प्रथम स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री एवं श्रीमान अतिरिक्त मुख्य सचिव महोदय ऊर्जा विभाग महोदय के नाम ज्ञापन सभी उपखण्ड, खण्ड के सहायक अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता मे माध्यम से दिये गए। दुसरे चरण मे सभी सम्भाग व जिला के अधीक्षण अभियन्ता व जिला कलेक्टर महोदय के माध्यम से ज्ञापन से माननीय मुख्यमन्त्री महोदय एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग के नाम ज्ञापन दिया गया । तथा तीसरे चरण मे दिनांक 16/12/2024 जोधपुर एवं अजमेर डिस्काम के अनुसार एम डी कार्यालय पर संयुक्त एकता संघर्ष समिति के बैनर तले धरना-प्रदर्शन किया गया है तथा दिनांक 20/12/2024 को सयुंक्त संघर्ष एकता समिति मंच के बेनर तले विद्युत भवन परिसर जयपुर मे विशाल धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था । तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव महोदय ऊर्जा विभाग के साथ संगठन से वार्ता सकारात्मक हुई तथा सचिव प्रशासन रा वि पि एन ने लिखित मे देने के बाद धरना-प्रदर्शन की समापन की घोषणा हुई यह यह आश्वासन दिया की दिसंबर 2024 के माह से CPF के GPF कटौती शीघ्र शुरू कि जायेगी । उसी के उपरान्त दिनांक 23/12/2024 को नोटिफिकेशन जार दिया गया है इससे विद्युत विभाग के कर्मचारियो मे खुशी की लहर को सभी ने लड्डू खिलाए एक दुसरे को बधाई शुभकामनाऐ देते हुए मुंह मीठा करवाया । इस कार्यक्रम का संचालन मुकेश गोस्वामी महामंत्री राजस्थान विद्युत प्रसारण श्रमिक संघ वृत कोटा ने किया तथा बाबु लाल धाप अध्यक्ष इंटक, रवि गुप्ता पीयर्स पदाधिकारी योगेन्द्र सिंह हाडा , सुनील कुमार अधिशासी अभियन्ता मीनाक्षी कार्मिक अधिकारी टी ए अधीक्षण अभियन्ता ( टी एण्ड सी ) कोटा आदि पदाधिकारियो ने सम्बोधन दिया तथा विरेन्द्र कश्यप अध्यक्ष उत्पादन, रवि गौतम महामंत्री उत्पादन राम बाबु सैनी कनिष्ठ अभियन्ता जितेंद्र कुमार भदौरिया सुरेंद्र कुमार दत्त युवराज सिंह सांखला ओमप्रकाश नागर मनोज सिंह नितिन कुमार सक्सेशना रेवती रमन जितेंद्र मालव मनीष कुमार रामकुमार नामा अभय कुमार पवित्र सिंह अमित कुमार शर्मा उपाध्यक्ष महासंघ मुकेश मीणा उत्पादन नरेंद्र महावर जितेंद्र कुमार शर्मा आदि कार्यकर्त्ताओ भाग लिया ।