कनवास. कस्बे में स्थित एसबीजीएम इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों द्वारा तुलसी पूजन दिवस एवं क्रिसमस डे मनाया गया। स्कूल डायरेक्टर अनिल नंदवाना ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थानाधिकारी श्यामाराम विश्नोई रहे। श्री कर्णेश्वर गौशाला समिति अध्यक्ष त्रिलोक विजय ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि तुलसी पौधा औषधीय गुण है इसके उपयोग से खांसी, जुकाम, बुखार चर्म रोग दूर होते है एवं धार्मिक पूजन में तुलसी का महत्व रहा है, इसे विष्णु प्रिया भी कहा गया है। इस दौरान व्याख्याता मनीष ढूंढारा,प्रधानाध्यापिका पूनम धनवानी, अल्का नंदवाना,देवेश सुमन,राघवेन्द्र नन्दवाना, सागर रघुवंशी एवं कर्णेश्वर गौ शाला के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन योगिता सैनी ने किया।