ओप्पो का दावा है कि उसने चमकदार फिनिश के लिए ग्रेस्केल एक्सपोजर लेजर डायरेक्ट राइटिंग नाम की डिजाइनिंग तकनीक का इस्तेमाल किया है। ल्यूमिनस ब्लू वेरिएंट कैमरा मॉड्यूल के आसपास ग्लोइंग इफेक्ट देता है। बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो इसमें एयरोस्पेस ग्रेड एल्युमीनियम फ्रेम मिलेगा। डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन मिलेगा। डिस्प्ले की अन्य डिटेल फिलहाल सामने नहीं आई है।

OPPO Reno 13 सीरीज को नवंबर 2024 में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी इसे ग्लोबल और भारतीय मार्केट में लेकर आ रही है। ओप्पो ने कन्फर्म किया किया है कि सीरीज जनवरी में भारत में लॉन्च होगी। अब कंपनी ने सीरीज का डिजाइन और कलर ऑप्शन की डिटेल रिवील की है। आइए, इसके बारे में जानते हैं।

OPPO Reno 13 सीरीज डिजाइन

Oppo Reno 13 Pro मॉडल ग्रेफाइट ग्रे और मिस्ट लवेंडर कलर में लॉन्च होगा। जबकि Reno 13 को कंपनी Ivory White और ल्यूमिनस ब्लू कलर में लेकर आ रही है। ग्रेफाइट ग्रे और ल्यूमिनस ब्लू मैट फिनिश के साथ आएगा, जबकि अन्य दो कलर ग्लॉसी लुक के साथ आएंगे।

बिल्ड क्वालिटी

ओप्पो का दावा है कि उसने चमकदार फिनिश के लिए ग्रेस्केल एक्सपोजर लेजर डायरेक्ट राइटिंग नाम की डिजाइनिंग तकनीक का इस्तेमाल किया है। ल्यूमिनस ब्लू वेरिएंट कैमरा मॉड्यूल के आसपास ग्लोइंग इफेक्ट देता है। बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो इसमें एयरोस्पेस ग्रेड एल्युमीनियम फ्रेम मिलेगा। डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन मिलेगा। डिस्प्ले की अन्य डिटेल फिलहाल सामने नहीं आई है।

पानी-धूल से रहेगा सेफ

कंपनी ने कहा कि रेनो 13 प्रो 1.62mm बेजेल और 93.8% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो को सपोर्ट करेगा। वहीं, Reno 13 1.81mm बेजेल और 93.4% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ आएगा। दोनों में Oled पैनल लगा होगा। रेनो 13 सीरीज को डस्ट और वाटर से प्रोटेक्ट करने के लिए IP66 (स्प्लैश)+ IP68 और IP69 की रेटिंग मिली होगी।