कंपनी के इस फैसले से बहुत से यूजर प्रभावित होने वाले हैं। मेटा सैमसंग एलजी और सोनी समेत कई कंपनियों के स्मार्टफोन्स के लिए वॉट्सऐप सपोर्ट बंद करने जा रहा है। साल 2013 में लॉन्च हुए किटकैट वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन में वॉट्सऐप सपोर्ट नहीं मिलेगा। कंपनी पहले ही बता चुकी है कि 5 मई 2025 से 15.1 वर्जन से पुराने वाले iPhone यूजर्स वॉट्सऐप एक्सेस नहीं कर पाएंगे।

वॉट्सऐप ने ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की है, जिनमें एक जनवरी 2025 से वॉट्सऐप नहीं चलाया जा सकेगा। किटकिट ओएस और उससे पुराने वर्जन पर चल रहे डिवाइस में वॉट्सऐप काम करना बंद कर देगा। सिक्योरिटी, फंक्शनैलिटी और नए फीचर्स देने के मकसद से कंपनी ने यह फैसला लिया है। पुराने वर्जन को कंपनी के नए फीचर्स सपोर्ट नहीं करते हैं।

तमाम यूजर्स होंगे प्रभावित

साल 2013 में लॉन्च हुए किटकैट वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन में वॉट्सऐप का सपोर्ट नहीं मिलेगा। इसका और इससे पुराने वर्जन वाले स्मार्टफोन बहुत कम ही देखने को मिलते हैं। यही वजह है कि कंपनी इनके लिए वॉट्सऐप सपोर्ट बंद कर रही है।