जरूरतमंद परिवारों को गर्म वस्त्र वितरित

- रेवदर का 'जीवन सारथीÓ संस्थान लगातार जनसहयोग से चला रहा है मुहिम

रेवदर (रमेश माली)। रेवदर के 'जीवन सारथीÓ संस्थान के बैनर तले युवा बीते करीब एक दशक से जनसहयोग सर्दी के मौसम में मुहिम चलाकर आसपास और सड़क किनारे रहने वाले जरूरतमंद परिवारों के बीच जाकर उन्हें ऊनी वस्त्र, स्वेटर, कम्बल आदि वितरित कर रहे हैं। संस्थान के संस्थापक बलवंत मेघवाल ने बताया कि संस्थान जनसहयोग से टीम भावना से क्षेत्र के लोगों के लिए निस्वार्थ भाव से सेवाकार्य कर रहा है। संस्थान लगातार जनसहयोग से मुहिम चलाकर जरूरतमंदों के लिए आगे आ रही है। इसी संदर्भ में संस्थान की ओर से सड़क किनारे रहने वाले लोगों को स्वेटर वितरित किए गए। इस अवसर पर बलवंत मेघवाल, धीरज संत, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे।