महिलाओं को नई जलापूर्ति और सीवरेज के फायदों की दी जानकारी
- सिरोही के सार्दुलपुरा इलाके की महिलाओं को नई जलापूर्ति के फायदे, सीवर कार्य के फायदे, परियोजना कार्य में सहभागिता सुनिश्चित करने के प्रति किया जागरूक
सिरोही। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के अधीक्षण अभियंता मनीष अरोड़ा व अधिशासी अभियंता विनोद कुमार सोलंकी के निर्देशानुसार एवं सहायक अभियंता अशोक कुमार कडवासरा व सामाजिक विकास विशेषज्ञ श्रीकांत शर्मा के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत सोमवार को धांधेलाव तालाब के पास सार्दुलपुरा में सिरोही में महिलाओं को कैप की सहायक सामाजिक विकासकर्ता विजया भारती सोनी ने परियोजना के तहत किए जा रहे विकास कार्यों में आमजन को जागरूक करने व नई जलापूर्ति के फायदे, सीवर कार्य के फायदे, परियोजना कार्य में सहभागिता सुनिश्चित करने तथा स्थानीय लोगों की शंकाओं के समाधान के लिए महिलाओं के साथ समूह चर्चा की जिसमें महिलाओं को परियोजना के तहत किये जाने वाले कार्य के साथ स्वच्छता, स्वास्थ्य, ठोस कचरा निस्तारण परियोजना कार्य एवं इसके रख-रखाव में उनकी भूमिका के बारे में जानकारी दी। बताया कि सीवर लाइन में घर घर में बने टॉयलेट, रसोई, बाथरूम के गंदे पानी को सीवर लाइन के माध्यम से जल-मल शोधन संयंत्र में लेजाकर ट्रीट किया जाएगा तथा कृषि कार्य के लिए उपयोग में लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जल संरक्षण कीजिए। जल जीवन का सार। जल न रहे यदि जगत में, जीवन है बेकार। बावजूद इसके जल बेवजह बर्बाद किया जाता है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जल-संकट का समाधान जल के संरक्षण से ही है। हम हमेशा से सुनते आये हैं कि जल ही जीवन है। जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती। जीवन के सभी कार्यों का निष्पादन करने के लिए जल की आवश्यकता होती है तथा आमजन को बताया कि शहर में नई जल प्रदाय योजना के अंतर्गत पानी पर्याप्त एवं पूर्ण प्रेशर के साथ व मीटर यक्त मिलेगा। आमजन से अपील की कि जल सरंक्षण हमारा दायित्व ही नहीं, कर्तव्य भी है। पानी को किसी भी तरह बर्बाद नहीं करें। आवश्यकतानुसार ही जल का उपयोग करें। पानी की एक-एक बून्द बचाएं। आज की बचत कल का भविष्य है। उन्होंने कहा कि आप इसमें सहयोग करें और अपने परिवार वालों से भी सहयोग के बारे में कहे।
सोशल आउटरीच टीम से नीरज गहलोत व प्रवीण वैष्णव ने शहर में चल रहे परियोजना कार्य के दौरान सहयोग की अपील की। कार्य के दौरान सुझाव या शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1800 1800 116 व हेल्पलाइन नंबर 7340123789 के बारे में अवगत करवाया गया। कार्यक्रम में सोशल आउटरीच टीम से नीरज गहलोत व प्रवीण वैष्णव व महिलाओं ने बैठक में सहभागिता निभाई।