कापरेन पुलिस ने 4 किलो 26 ग्राम गांजा बरामद व दो आरोपियों गिरफ्तार केशवरायपाटन 

कापरेन पुलिस ने 4 किलो 26 ग्राम गांजा बरामद करने व दो आरोपियों को गिरफ्तार किया कापरेन थानाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि अडीला गांव के पास नाकाबंदी के दौरान लेसरदा निवासी धर्मेन्द्र शर्मा व स्वामी विवकानंद नगर कोटा निवासी अंतरिक्ष गुप्ता को 4 किलो 26 ग्राम गांजा बरामद कर तलाशी में 3210 रुपए भी जब्त किए व कार भी जब्त की।