जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया की थानाधिकारी पुलिस थाना करवर जिला बून्दी के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये पानी का टेंकर चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर घटना मे संलिप्त 3 आरोपियो को गिरफ्तार कर पानी के टेंकर को बरामद किया गया ।
घटना मे प्रयुक्त ट्रेक्टर व मोटरसाईकिल को जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है ।