कोटा जिले के लाडपुरा तहसील में प्रताप मैरिज गार्डन बालिता में एलईडी के माध्यम से संत रामपाल महाराज का सत्संग समागम का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें संत रामपाल के प्रवचन का सीधा प्रसारण को देखने व सुनने बड़ी संख्या कोटा और बूंदी जिले से श्रद्धालु पहुंचे। सत्संग समागम में संत रामपाल ने अपने प्रवचनों में सुमरण की महिमा बताते हुए कहा कि गुरु से प्राप्त दीक्षा को अपने मन, कर्म, वचन से धारण करना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित सेवादार रोहित दास ने बताया कि सत्संग से प्रेरित होकर कई लोगों ने सद्भक्ति करने की शपथ लेते हुए नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। साथ ही अन्य लोगों को भी नशे की लत से दूर रहने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया |