पुलिस मुख्यालय व श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज, कोटा के निर्देषानुसार जिले के 05 पुलिस थानों में जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थ स्मैक, डोडाचूरा, गांजा़़़ ़चरस को न्यायालय से भौतिक सत्यापन के बाद जिला औषधि व्ययन समिति द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन बून्दी के परिसर में जलाकर नष्ट किया गया। पुलिस द्वारा 128 किलो 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा, गांजा, चरस व स्मैक को किया गया नष्ट।
जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी ने बताया की जिले के पुलिस थानों के मालखाना एनडीपीएस एक्ट में जब्तशुदा मादक पदार्थों की वजह से लबालब भरे पड़े थे, जिससे अन्य जब्तशुदा मालों के रखने की समस्या आ रही थी। इसके निस्तारण की कार्यवाही के क्रम में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की अपराध शाखा द्वारा संबंधित थानाधिकारियों से माल के निस्तारण के संबंध में प्रस्ताव प्राप्त कर, रिकॉर्ड तैयार किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति उमा शर्मा, श्री रमेश चन्द सउनि, श्री अषोक कुमार सउनि, श्री सुर्यप्रकाश हैडकानि 227 एवं मालखाना प्रभारी आदि की उपस्थिति में आवश्यक रिकॉर्ड मिलान करने के बाद मादक पदार्थों का वजन किया गया तथा संबंधित मालों के वजन व नष्टीकरण के समय फोटो ग्राफी व विडियो ग्राफी करवाई गई। जिले के थाना कोतवाली, सदर, के.पाटन, तालेडा, हिण्डोली के कुल 05 पुलिस थानों में दर्ज कुल 35 प्रकरणों में सेें अवैध मादक पदार्थ 39 किलो 218 ग्राम डोडा चूरा, 87 किलो 958 ग्राम गांजा, 61 ग्राम स्मैक तथा 908 ग्राम चरस को जिला पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान तस्करों के कब्जे से जब्त किया गया था। उक्त सभी प्रकरणों में जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थो को जिला औषधि व्ययन समिति बून्दी द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन परिसर में जलाकर नष्ट किया गया।