उनियारा. क्षेत्र के ककोड वन नाका परिक्षेत्र मे बिशलपुर पम्प हाउस के पास अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से वन्यजीव की चपेट मे आने से मृत्यु हो गई.

ककोड नाका प्रभारी सूर्यदेव सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें जरिये मोबाईल वन्यजीव के घायल होने की सुचना मिली थी. इसपर विभाग के कार्मिको को तुरंत घटनास्थल पर रवाना किया गया. कार्मिको के पहुंचने से पूर्व वन्यजीव (लोमड़ी ) की मृत्यु हो चुकी थी. जिसके मृत शरीर को कब्जे मे लेकर नाके पर दफनाया गया. उस उन्होंने बताया की सम्भवतया लोमड़ी हाथी भाटा जंगल इलाके से विचरण करती हुई हाइवे पर आ गई होंगी और वाहन की चपेट मे आगई.