गुनौर -भारतीय जनता पार्टी ने गुनौर से कुंवारी प्रीति पिता बद्री पटेल को मंडल गुनौर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।उनका सकारात्मक पहलू क्षेत्र में उनकी पार्टी के लिए समर्पित भावना,व्यक्तिगत कार्यशैली और लोगो से जुड़ाव प्रमुख है। प्रीति पटेल एवं उनके पिता बद्री पटेल वर्षों से पार्टी से जुड़े है प्रीति पटेल गुनौर नगर परिषद वार्ड क्रमांक 11 से पार्षद है प्रीति पिता बद्री पटेल सभी छोटे बड़ों को साथ लेकर चलने वाले हैं सभी में लोकप्रिय है साथ ही एक निर्विवाद,स्वच्छ छबि के मंडल अध्यक्ष का चुनाव हुया जो सभी वर्ग के लोगों में लोकप्रिय है।

उनके लिए सनातन धर्म और राष्ट्र की सेवा सर्वोपरि रही है,और यही कारण है कि भाजपा  पार्टी ने उनको जिम्मेदारी देकर सभी को साथ लेकर चलने एवं पार्टी को मंडल में आगे बढ़ाने की  जिम्मा सौंपा है।

 अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाती हैं।उनकी लोकप्रियता और संगठन में उनके प्रति सम्मान ने ही उन्हें मंडल अध्यक्ष बनने का अवसर दिया। उनकी  र्नियुक्ति पर क्षेत्र की जनता में अपार उल्लास और खुशी का वातावरण है,और उनका नेतृत्व आगे भी क्षेत्र के विकास और समाज सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा। वही धर्मेंद्र तिवारी को मंडल प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया है आपको बता दें कि हाल में धर्मेंद्र तिवारी अंत उदय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक के रूप पद पर थे, उससे पहले भाजपा गुनौर मंडल महामंत्री के रूप में भी रह चुके है, पूर्व में गुनौर मंडल निर्वाचित होने के बाद निर्वाचन माप डंडों के अनुसार न होने पर निरस्त कर दिया गया था एवं आज संगठन के द्वारा प्रीति पटेल को मंडल अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है