आबूरोड के सुरेश सिंदल बने अखिल भारतीय सरगरा महासभा के प्रदेशाध्यक्ष 

- सुरेश कुमार सिंदल है आबूरोड पालिका के पूर्व अध्यक्ष

आबूरोड (सिरोही)। आबूरोड निवासी सुरेश सिंदल के अखिल भारतीय सरगरा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर डॉ. अम्बेडकर सेवा समिति की ओर से रविवार को शहर के एक होटल में स्वागत कर सम्मानित किया गया। समिति के तहसील अध्यक्ष गणपत मेघवाल ने बताया कि नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सिंदल के सरगरा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर खुशी का इजहार किया गया तथा माल्यार्पण एवं पंचशील दुपट्टा पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। साथ ही नवमनोनीत प्रदेेशाध्यक्ष सिंदल से अपील की गई कि बहुजन समाज के हित में सदैव तत्पर रहें और समाज में नई ऊर्जा का संचार करें। सरगरा समाज युवा राष्ट्रीय महासभा के जिला अध्यक्ष राजेश धवलेशा का भी माला और पंचशील दुपट्टा पहनाकर बहुमान किया गया। समाज के संगठन को और अधिक सुदृढ़ बनाने का आह्वान किया गया। इस दौरान डॉ. अम्बेडकर सेवा समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र परमार, प्रवक्ता कैलाश डांगी, समिति के उपाध्यक्ष जयंतीलाल मारू, रविन्द्र परिहार, निर्मल धवलेशा, कोषाध्यक्ष कपूरचंद मेघवाल, दिनेश रेगर आदि उपस्थित रहे।