मारुति सुजुकी भाटिया एंड कंपनी मेगा कार्निवाल का हुआ शुभारंभ
मारुति सुजुकी के अधिकृत विक्रेता बूंदी द्वारा दो दिवसीय मेगा कार्निवाल का शुभारंभ बूंदी स्थित कुम्भा स्टेडियम में शुरू हुआ।कंपनी के जीएम सेल्स शैशव भटनागर ने बताया की पहले दिन 180 गाड़ियों का फ्री चेकअप किया गया जिसमें इंजन ऑयल टॉप अप कूलेंट टॉप अप ,ब्रेक ऑयल टॉप अप किया गया किया गया वहीं पर लगभग 54 गाड़ियों का मूल्यांकन किया गया और 18 नई गाड़ियां बुक की गई।उन्होंने आगे बताया की कुम्भा स्टेडियम में पूरे दिन महोत्सव जैसा माहौल रहा जिसमें जादूगर, 360 डिग्री सेल्फी कैमरा, मेहंदी डिजाइन, व बच्चों की ड्राइंग प्रतियोगिता कराई गई मेले का शुभारंभ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के मैनेजर क्रेडिट श्री भागीरथ विश्वकर्मा जी ने किया इस अवसर पर बूंदी के कई गण मान्य व्यक्ति उपस्थित थे यह मेगा कार्निवल रविवार को भी जारी रहेगा एयर एंड ऑफर्स का फायदा 108000 तक का दिया जा रहा है....