कनवास. क्षेत्र में भीम आर्मी के सदस्यों द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर संसद भवन में शीतकालीन सत्र की बैठक के दौरान ग्रह मंत्री अमित शाह द्वारा अपमानजनक टिप्पणी करने के विरोध में तहसील अध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में कस्बे में प्रदर्शन कर व पुतला दहन कर उपखंड अधिकारी नेहा राठी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया की भारतीय समाज में महापुरूषों के अपमान को लेकर अमित शाह के प्रति नाराजगी फैल गई है, अमित शाह के ग्रहमंत्री पद से पदच्युत की माँग है। इस दौरान भीम आर्मी कोटा संभाग प्रभारी अतहर मिर्जा,कोटा जिला अध्यक्ष अनिल पाटोदिया,योगैन्द्र नरवाल,चन्द्रप्रकाश कोषाध्यक्ष, प्रभुलाल,रामकुँवार  कैशोली,दुर्गाशंकर सामरिया,धर्मराज,डा़. सोनूवर्मा,सत्यनारायण वर्मा (टेलर),विशाल वर्मा,लालचन्द बौद्ध,जगमोहन,नरेन्द्र वर्मा,गिर्राज टेलर,देवीशंकर,गोलू रेगर,मदनलाल बैरवा,रामेश्वर बैरवा,बंटी वर्मा,अंतिम वर्मा आदि शामिल रहे।