कनवास. कस्बे में स्थित कर्णेश्वर महादेव मंदिर पर जय माताजी दी नवयुवक मण्डल द्वारा प्रातः अभिषेक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।मंडल सदस्य सोनू सोनी ने बताया कि रविवार प्रातः 7 बजे दुधाखेड़ी माताजी मंदिर पर माताजी भोग का कार्यक्रम होगा व प्रातः10.30 बजे लाडी बुआनी कुंड से भव्य शोभयात्रा प्रारंभ होगी जो कर्णेश्वर महादेव मंदिर पर आरती के पश्चात मेन बाजार, सुभाष सर्किल,आंवा चौराहा होते हुए दूधियाखेड़ी माताजी मंदिर परिसर मे पहुंचेगी। इस अवसर पर पवन जैन,जगदीश राठौर,रविश सोनी,श्याम नागर, दिनेश नागर, रामचंद्र सोनी, तेजराम बैरवा, मांगीलाल मीणा, रेशु जैन, गिरधर गोपाल, संजय गौतम, दीनदयाल प्रजापति, लोकेश सोनी, रवि राठौर,राकेश जादौन सहित कई सदस्य उपस्थित रहे