उनियारा.तहसीलदार उनियारा प्रवीण सैनी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र CHC उनियारा का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा अस्पताल स्टाफ से सरकार द्वारा फ्लैगशिप योजनाओं और मरीजों को दी जा रहीं सुविधाओं के बारे मे जानकारी ली गयी.
तहसीलदार उनियारा प्रवीण सैनी ने ने ओपिडी, डीडीसी केंद्र मे उपलब्ध दवाओं की जानकारी , परिसर, लेबर रूम, सामान्य वार्ड, चिकित्सा जांच केंद्र पर उपस्थित स्टाफ़ से की जाने वाली जांचे की जानकारी ली और जांच रिपोर्ट मरीजों को समयबद्ध देने हेतु निर्देश दिए. इस दोरान हॉस्पिटल मे साफ सफाई व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी उनके द्वारा चिकित्सा प्रभारी को सफाई व्यवस्था सुचारु रखने, संस्थागत प्रसव मे बढ़ोतरी, नियमित पर्यवेक्षण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.