उनियारा. उपखण्ड के ककोड से टोंक जाने वाले हाइवे पर सरदार पूरा रोड के पास वाले डिवाडर के पास मोटरसाईकिल से हुई दुर्घटना मे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम लगभग 6.30 pm पर ककोड भारत पेट्रोल पम्प के पास मोटर साईकिल से हुई दुर्घटना मे मोटरसाईकिल सवार राजेश पुत्र हरिराम मीना निवासी बालापूरा थाना नगरफॉर्ट की मृत्यु होगई और छितर पुत्र प्रहलादप्रजापत हाल निवासी ककोड गंभीर रूप से घायल होगया जिसे 108 और टोल एम्बुलेंस की सहायता से टोंक पहुंचाया गया.
दुर्घटना का स्थान हैं डेथ स्पॉट.
जिस स्थान पर दुर्घटना हुई हैं उसे डेथ स्पाट माना जाता हैं जहाँ पिछले 5 वर्षो मे दुर्घटना मे 10 से अधिक मौते और दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं इससे 3 वर्ष पूर्व पुलिस विभाग से सेवनिवृत शिवजीलाल मीना की भी इसी स्थान पर दुर्घटना मे मृत्यु हो गई थी.
इसका प्रमुख कारण डिवाइडर पर लगे लाइट के पोल पर लाइट बंद रहना हैं. डिवाइडर की समाप्ति के बाद एक और सरदार पूरा जानेवाला रोड हैं तो एक और पेट्रोल पम्प जिन पर जाने वाले लोग अंधेरा होने के कारण आये दिन दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं और टोल प्रशासन बिजली का बिल बचाने की गरज से अक्सर या तो लाइट बंद रखता हैं या फिर 30 मे से मात्र 5 से सात पोल की लाइट ही जलाता हैं. प्रशासन भी सबकुछ जानते हुए कुम्भकरण की नींद सोया हुआ हैं इतना ही नहीं पुलिस चौकी होते हुए भी वहा मात्र एक सिपाही तैनात हैं जबकि स्वीकृत पद 5 हैं. जिस पर जिला पुलिस प्रशासन भी कोई ध्यान नहीं दे रहा हैं.
5 साल मे ककोड बस स्टेण्ड के 500 मीटर के दायरे मे लगभग 300 से ऊपर बड़ी दुर्घटनाये हो चुकी हैं जिनमे 1 दर्जन से अधिक लोग अपनी जान गँवा चुके हैं.
टोल प्रशासन जानबूझकर बजरी और पत्थर माफिया के ट्रेक्टर निकलवाने के लिए लाइटे बंद रखता हैं ताकि कम प्रकास मे पुलिस और वन विभाग उन पर कार्यवाही नहीं कर सके.