कोटा हार्ट एवं श्रीजी हाॅस्पिटल में डाॅ. विदित सक्सैना द्वारा आई.सी.यू. में भर्ती मरीज़ अभय कुमार का दुरबीन द्वारा फेफड़ो का उपचार किया गया ।
डाॅ. विदित सक्सैना ने बताया कि मरीज़ आई.सी.यू. में वेन्टिलेटर पर है, और मरीज़ के लेफ्ट साइड का फेफड़ा पुरा सिकुडा हुआ था जिसे काॅलेप्स (Collapse) कहते है। डाॅ. विदित सक्सैना ने दुरबीन के द्वारा मरीज़ के फेफडो की सफाई की एवं बी.ए.एल. - ब्रोंको एल्वियोलर लैवेज को जांच के लिए भेजा , जिसमें ड्रग रेजिस्टेंस (डी.आर.) - निमोनिया हो सकता है। ब्रोंकोस्कोपी के बाद फेफड़ा पूर्ण रूप से सामान्य स्थिति में आ गया और मरीज़ की हालत भी पहले से बेहतर हो गई है। अस्पताल के निदेशक डाॅ. राकेश जिंदल के अनुसार टीम में डाॅ विदित सक्सैना - सिनियर पल्मोनोलाॅजिस्ट, डाॅ. विशाखा नागर - ऐनेस्थेटिस्ट और विकास - टेक्निशियन शामिल रहे।