नए साल को आने में सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं। साल 2024 जल्द ही अलविदा होने वाला है। ऐसे में नए साल के जश्न के मौके पर लोग एक दूसरे को विश करना भी पसंद करते हैं। विश करने का सबसे आसान तरीका आज की तारीख में वॉट्सऐप है। इसी को ध्यान में रखकर वॉट्सऐप ने नए फीचर्स को पेश किया है।
WhatsApp नए साल से पहले टेक्स्टिंग और कॉलिंग के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए मजेदार नए फीचर पेश कर रहा है। इसकी घोषणा कंपनी ने गुरुवार को की। WhatsApp यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान नए साल की थीम के साथ नए कॉलिंग इफेक्ट का फायदा उठा सकेंगे, हालांकि, इसका फायदा केवल सीमित समय के लिए मिलेगा। इसके अलावा, इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने त्योहारी माहौल को ध्यान में रखकर नए एनिमेशन और स्टिकर पैक भी पेश किए हैं। साथ ही आपको ये भी बता दें कि मेटा के स्वामित्व वाले दूसरे प्लेटफॉर्म यानी इंस्टाग्राम ने हाल ही में 2024 Collage नाम का एक लिमिटेड टाइम फीचर पेश किया है।