BSNL 5G ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा अगले साल मई-जून में कंपनी 4जी टावरों को इंस्टॉल कर देगी। इसके तुरंत बाद 5G इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने पर काम शुरू कर दिया जाएगा। वर्तमान में कंपनी चुनिंदा इलाकों में 5G सर्विस के लिए टेस्टिंग कर रही है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ सालों में बीएसएनएल का 5जी नेटवर्क देशभर में पहुंच जाएगा।

हाल ही में VI ने कुछ चुनिंदा इलाकों में 5G सर्विस को रोलआउट किया है। अब सरकारी कंपनी BSNL ने भी 5जी सर्विस लॉन्च करने की प्लानिंग कर ली है। कंपनी इन दिनों 100,000 4G मोबाइल टावर लगाने पर ध्यान दे रही है। इसके साथ ही 5जी इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने पर भी कंपनी का फोकस है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीएसएनएल की 5जी सर्विस के लॉन्च को लेकर संकेत दिया है। साथ में इसकी टाइमलाइन के बारे में भी जानकारी मिली है।

कब मिलेगी 5G सर्विस?

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, अगले साल मई-जून में कंपनी 4जी टावरों को इंस्टॉल कर देगी। इसके तुरंत बाद 5G इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने पर काम शुरू कर दिया जाएगा। वर्तमान में कंपनी चुनिंदा इलाकों में 5G सर्विस के लिए टेस्टिंग कर रही है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ सालों में बीएसएनएल का 5जी नेटवर्क देशभर में पहुंच जाएगा। केद्रीय मंत्री ने सरकार के दो प्लान भी बताए हैं।