Vivo X200 Pro और Vivo X200 को कुछ समय पहले भारत में लॉन्च किया गया था। अब तक ये फोन प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध थे। अब इनकी सेल बाजार में शुरू कर दी गई है। ये फोन्स MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर और Zeiss-बैक्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। Vivo X200 की कीमत 65999 रुपये से शुरू होती है।

Vivo X200 series को भारत में 12 दिसंबर को लॉन्च किया गया था। इसमें Vivo X200 Pro और Vivo X200 शामिल हैं। लॉन्च के समय कंपनी ने हैंडसेट की कीमत की घोषणा की थी और प्री-बुकिंग की शुरुआत की थी। हालांकि, अब ये लाइनअप देश में आज यानी 19 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। वीवो ने काफी लॉन्च ऑफर्स की भी घोषणा की है। इन फोन्स में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर और Zeiss-बैक्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें 16GB तक रैम और एंड्रॉयड 15 बेस्ड Funtouch OS 15 कस्टम OS भी दिया गया है।
 
Vivo X200 Pro और Vivo X200 की कीमत और लॉन्च ऑफर्स
 
बेस Vivo X200 की कीमत 12GB + 256GB ऑप्शन के लिए 65,999 रुपये से रखी गई है। जबकि, टॉप 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 71,999 रुपये तय की गई है। इसी तरह प्रो वेरिएंट 16GB रैम और 512GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के लिए 94,999 रुपये में उपलब्ध है।
कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में ये घोषणा की है कि Vivo X200 सीरीज के खरीदार 24 महीनों के लिए 2,750 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाली नो-कॉस्ट EMI के साथ फोन को खरीद सकेंगे। वहीं, चुनिंदा बैंक ग्राहक 10 प्रतिशत तक कैशबैक या 10 प्रतिशत तक V-अपग्रेड एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं।