सर्दी से बचाव हेतु रोटरी क्लब द्वारा जरूरतमंद छात्र छात्राओं को किया जर्सी वितरण

बून्दी। बुधवार को रोटरी क्लब द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय किशनपुरा में जरूरतमंद छात्र-छात्राओं के लिए गर्म जर्सियों का वितरण पूर्व विधायक अशोक डोगरा के मुख्ष्यातिथ्य और रोटरी कलब अध्यक्ष महेश पाटौदी की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि सचिव सुरेश जागेटिया रहे।
पूर्व विधायक डोगरा ने अपने संबोधन ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए सेवा कार्य वर्षपर्यंत किया जाता है। चल रही शीत लहर को देखते हुए सर्दी से बचाव हेतु रोटरी क्लब द्वारा जरूरतमंद 103 छात्र छात्राओं को सेवा भाव के तहत क्लब के सदस्य सुरेश जागेटिया और राकेश सुवालका की ओर से जर्सी वितरित की गई। इस दौरान सहायक प्रान्तपाल घनश्याम जोशी, लक्ष्मी चंद गुप्ता ,सत्यनारायण सारस्वत, राकेश सुवालका, महेंद्र जैन, नरेश जिंदल, धुव व्यास, असरार अहमद, नारायण झंवर, हरि सिंह हाडा, वैभव शर्मा ,देवलाल मीणा, श्री लाल मीणा, मोहनलाल सहित ग्रामीण और विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। छात्र छात्राओं को गर्म जर्सियों के वितरण हेतु प्रधानाध्यापक वैभव शर्मा ने आभार रोटरी क्लब का जताया।