Year Ender 2024 यह साल यूपीआई के लिए शानदार रहा है। इस साल पेमेंट लिमिट बढ़ने से लेकर यूपीआई सर्कल फीचर तक यूजर्स को मिला है। वॉलेट में पैसे रखने की लिमिट भी बढ़ा दी गई है। NPCI ने इस साल ऑटो टॉप-अप फीचर भी लॉन्च किया है। जिसमें यूजर अपने फैमिली मेंबर या दोस्तों को शामिल कर सकते हैं।

Year Ender 2024: डिजिटल पेमेंट्स में भारत सबसे आगे है। 2023 में कुल ऑनलाइन पेमेंट करने के मामले में भारत 40 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर था। जानकारी के अनुसार, 2023 में यूपीआई इस्तेमाल करने वालों की संख्या 30 करोड़ और 5 करोड़ मर्चेंट्स इसका इस्तेमाल कर रहे थे। पिछले साल 117.6 बिलियन ट्रांजैक्शन हुए थे। भारत में ऑनलाइन पेमेंट 'दिन दोगुनी रात चौगुनी' तरक्की कर रहा है। 2024 में यूपीआई में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं। नई लिमिट से लेकर नए फीचर्स तक यूपीआई में क्या-क्या बदला है। आइए जानते हैं।

फीच फोन यूजर्स के लिए बढ़ी लिमिट

पहले फीचर फोन यूजर्स के लिए यूपीआई लिमिट 5000 रुपये थी, लेकिन 2024 में इसे बढ़ाकर 10,000 कर दिया गया। UPI123PAY सर्विस के जरिये अब यूजर्स एक दिन में 10 हजार रुपये तक भेज सकते हैं। मिस्ड कॉल और IVR के जरिये ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है। 

UPI Lite हुआ बेहतर

UPI123PAY सर्विस अपडेट के साथ ही इस साल यूपीआई लाइट की लिमिट को भी बढ़ा दिया गया। यूजर अपने यूपीआई लाइट में 5000 रुपये तक जमा कर सकते हैं। जबकि पहले ये लिमिट 2,000 रुपये थी। यह फीचर यूजर्स को बिना पिना डाले छोटे ट्रांजैक्शन करने की परमिशन देता है।