न्यू ईयर या क्रिसमस सेलिब्रेशन के मौके पर घर पर पार्टी या फंक्शन के लिए नया स्पीकर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। तो हम यहां कुछ ऐसे बेस्ट ट्रॉली स्पीकर्स के बारे में आपको बताने वाले हैं। जिनमें जबरदस्त साउंड क्वालिटी के साथ कमाल के फीचर्स ऑफर किए जाते हैं। इन्हें ऑनलाइन शॉपिंग साइट से खरीदा जा सकता है।

चाहे घर की पार्टी हो या फिर कोई फंक्शन, हर जगह एक अच्छा स्पीकर पूरे माहौल को बदल देता है। ऐसे में अगर आप भी इस क्रिसमस या न्यू ईयर पार्टी के लिए बेस्ट स्पीकर की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको पांच बेस्ट होम ट्रॉली स्पीकरों के बारे में बताएंगे, जो आपकी पार्टी में चार चांद लगा देंगे। इनमें पोर्टेबिलिटी और स्ट्रॉन्ग ऑडियो सिस्टम के साथ शानदार फीचर दिए जाते हैं।

Elista ELS T-6200 AUTFB

Elista ELS T-6200 AUTFB स्पीकर पावरफुल 60W ऑडियो आउटपुट के साथ पेश किया जाता है। इसमें बोल्ड ब्लैक और रेड डिजाइन है। यह ड्यूल 10 इंच सबवूफर और क्रिस्प साउंड देता है। यह karaoke प्रेमियों के लिए बढ़िया ऑप्शन है। इसमें सीमलैस कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 है। इस स्पीकर में यूएसबी, टीएफ कार्ड, एफएम रेडियो और औक्स सहित कई इनपुट ऑप्शन हैं।

boAt PartyPal 390

ऐसे लोगों boat का स्पीकर बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है, जिन्हें हाई-एनर्जी ऑडियो चाहते हैं। boAt पार्टीपाल 390 में 160W सिग्नेचर साउंड मिलता है। इसकी फ्लेम एलईडी लाइटें पार्टी माहौल के साथ म्यूजिक को तालमेल बिठाने में मदद करता है। यह स्पीकर 6 घंटे तक लगातार प्लेटाइम देता है। इसकी ब्लूटूथ रेंज 5.3 है। इसे कई डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं।