जिले की मंडाना पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने 60 लाख कीमत की अवैध शराब पकड़ी है। गुजरात सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थी। पुलिस ने गुजरात नम्बर के आईसर ट्रक को जब्त किया है। लाछीवाड़ा का गोलिया थाना सांचोर निवासी सुरेश विश्नोई (32) को गिरफ्तार किया है। मंडाना थाना SHO अजय शर्मा ने बताया कि अवैध शराब तस्करी की रोकथाम के लिए ग्रामीण एसपी के निर्देश पर अभियान चला रखा है। उसी के तहत मंगलवार को गुजरात नम्बरी ट्रक से 452 पेटी अवैध शराब जब्त की है। जिसकी बाजार कीमत करीब 60 लाख के आसपास की है। आरोप ट्रक चालक ने दरा में पुलिस टीम को देखकर वापस मंडाना की तरफ ट्रक को घुमाया।संदिग्ध गतिविधि होने पर ट्रक को रूकवाया गया। ट्रक में सफेद पाउडर के कट्टे भरें थे। कट्टों को हटाकर देखा तो ट्रक में हरियाणा निर्मित अवैध शराब की पेटियां मिली। पूछताछ में आरोपी ने अवैध शराब को हरियाणा से गुजरात ले जाना बताया। फिलहाल मामले में पूछताछ की जा रही है।