उनियारा.राज्य सरकार के कार्यकाल की प्रथम वर्षगाठ पर उपखण्ड के ककोड ग्राम मे चिकित्साएवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया.

चिकित्सा प्रभारी डॉ. सरिता यादव ने जानकारी देते हुए बताया की राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन को राहत पहुंचाने के दृष्टिकोण से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया हैं इसमें अस्थि रोग, नेत्र रोग, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक चिकित्सको द्वारा रोगियों को परामर्श और ओषधिया दे कर उपचार किया गया हैं. शिविर समाप्ति तक 200 से अधिक रोगीयों ने परामर्श सेवाओं का लाभ उठाया हैं वही 145  लोगो की रक्तचाप, रुधिर वर्णिका, शर्करा की जाँच की गई हैं.

इस दौरान मेल नर्स महेंद्र योगी, मनराज, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी खेलनीया मनराज गुर्जर, संगीता शर्मा डिकोलिया, बुद्धिप्रकाश गोठड़ा, मोहिनी मीना रुपवास प्रयोगशाला जाँच सहायक महेश मीना, सहायक धनराज गुर्जर उपस्थित रहे.