राजस्थान पेंशनर मच मुख्य संरक्षक, पेंशनर महा अधिवेशन संयोजक पुरुषोत्तम पारीक ने बताया की विश्व पेंशनर दिवस के अवसर पर प्रातः 8:00 बजे विकास नगर स्थित गार्डन में विधायक हरिमोहन शर्मा के मुख्यआतिथ्य मैं पौधारोपण किया तथा पंचवटी जिसमें पांच प्रकार के पौधे लगाए इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा की राजस्थान पेंशनर मंच ने पौधारोपण जैसे पुनीत कार्य करके युवाओं एवं समाज को दिशा देने का कार्य किया है वर्तमान में पर्यावरण बिगड़ा हुआ है तथा पौधारोपण करके हम पर्यावरण शुद्ध रख सकते हैं तथा सभी लोगों को फायदा होगा, वर्तमान में बूंदी को पर्यटन के क्षेत्र में विश्व मानचित्र अंकित करवाने की गरज से हमें क्लीन बूंदी ग्रीन बूंदी के नारे को सार्थक करना होगा और यह हम सभी का दायित्व है कि हम सब मिलकर बूंदी मैं हरियाली रहे इस दृष्टि से समय अनुकूल ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना होगा