Honor चाइनीज मार्केट के लिए नया स्मार्टफोन लेकर आया है। लेटेस्ट फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर पर रन करता है। इसे कंपनी ऑनर 90 जीटी के सक्सेसर के तौर पर कई अपग्रेड फीचर्स के साथ लेकर आई है। इसमें पहले से ज्यादा बड़ी बैटरी दी गई है। इसके भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद कम ही है।
Honor GT चाइना में लॉन्च हो गया है। कंपनी इसे Honor 90 GT के सक्सेसर के तौर पर लेकर आई है। यह परफॉर्मेंस सेंट्रिक फोन है। फोन में शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,300mAh की बैटरी से पावर लेता है। इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इंडस्ट्री फर्स्ट हैं। फोन में क्या स्पेसफिकेशन दिए गए हैं और इसकी चाइना में कीमत कितनी है। आइए जानते हैं।
Honor GT प्राइस और अवेलेबिलिटी
चाइना में इस फोन को Ice Crystal White, Phantom Black, और Aurora Green कलर में लॉन्च किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत चाइना में 2,199 युआन (लगभग 25,625 रुपये) है। इसकी सेल 24 दिसंबर से लाइव होने वाली है। ऑनर 90 जीटी भारत में लॉन्च नहीं हुआ था, इसलिए इसके भी भारत के आने की उम्मीद कम ही है।