POCO M7 Pro 5G पोको आज भारत में दो स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G की अवेलेबिलिटी फ्लिपकार्ट पर कन्फर्म हो चुकी है। इनके स्पेक्स की डिटेल भी सामने आ गई है। माइक्रो साइट पर डिजाइन और मुख्य फीचर्स के बारे में कंपनी ने खुलासा कर दिया है। दोनों ही फोन की कीमत 20000 से कम रहेगी।

पोको इंडिया 17 दिसंबर यानी आज दो स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जो कि POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G हैं। लॉन्च से पहले इनके बारे में ज्यादातर डिटेल कन्फर्म हो चुकी है। ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर ये बिक्री के लिए अवेलेबल होंगे। दोनों फोन किन खूबियों से लैस होंगे और इनकी कीमत कितनी रह सकती है। आइए जानते हैं।

POCO M7 Pro 5G के स्पेक्स

इसमें 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करने वाली 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर होगा। सिक्योरिटी के लिए फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल पर 50MP का सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी के शौकीनों के लिए 20MP का सेंसर होगा। कंपनी ने हिंट की दिया है कि इसकी कीमत 16,000 रुपये से कम होगी।