सांगोद(बीएम राठौर). धाकड़ समाज के धरणीधर मंदिर समिति द्वारा कांग्रेस ब्लॉक कमेटी के कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष कपिल नागर,अभिभाषक परिषद के उपाध्यक्ष रामप्रसाद नागर,सहसचिव रामनिवास नियुक्त होने पर धरणीधर मंदिर परिसर में माला पहनाकर व साफ बांधकर स्वागत और सम्मान किया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज लालाहेड़ा, युवा संघ अध्यक्ष जितेंद्र नागर चतरपुरा ने बताया कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयो का स्वागत सम्मान किया गया। साथ ही सामाजिक गतिविधियों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान चौथमल नागर बाछिहेडा,जगदीश नागर पालाहेड़ा, देवीलाल नागर चतरपुरा,सोनू नागर, गोपाल नागर, राजकुमार नागर, महेश नागर,सी पी नागर चतरपुरा, हेमन्त नागर मंडाप,प्रकाश नागर, देवकीनंदन नागर, श्यामबिहारी नागर, सोनू नागर, रामभरत नागर, प्रवीण नागर,नरेंद्र नागर,शिवप्रकाश आदि समाज के सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।