भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सदस्य और भाजपा नेता राकेश नायक की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने देश में बिक रहे प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन की बिक्री पर रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।नायक ने बताया कि हाल ही में कोटा के रामगंजमंडी की कृषि उपज मंडी में चाइनीज लहसुन बिक्री हेतु आया जिसकी व्यापारियों के विरोध स्वरूप बिकी नहीं हुई इस प्रकार भारत में 2014 से प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन का मंडी में बिक्री के लिए आना प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है। सिर्फ चीन में ही उपजने वाले इस चाइनीज लहसुन में केमिकल,सिंथेटिक पदार्थ भारी मात्रा में होने के साथ इसकी खेती में खतरनाक कीटनाशकों का प्रयोग होने से यह सेहत के लिए जहर के समान होने के कारण भारतीय मानकों पर खरा नहीं उतरा था साथ ही इसके सस्ते होने के कारण भारत का देशी लहसुन उचित दाम पर नहीं बिकने के कारण अन्नदाता किसान को उपज का उचित दाम नहीं मिल पाता।पार्षद सोनू धाकड़ और युवा नेता केशव प्रताप सिंह ने बताया कि चाइनीज लहसुन भारत में चीन से तस्करी द्वारा आता है इसलिए यह जांच का विषय है कि चयनिज लहसुन को कोटा कौन और कैसे लाया और कोटा के अलावा यह कहा कहा की मंडियों में बिकने पहुंचा? भाजपा नेता राधेश्याम नकवाल और सुनील शर्मा सो ने बताया कि स्वास्थ्य के लिए घातक चयनीज लहसुन के भारत में पूर्णतया प्रवेश को बंद कराने, चाइनीज लहसुन बेचने वालों के विरुद्ध देशद्रोह और तस्करी के साथ साथ जनता की जान से खिलवाड़ करने संबंधी कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए तब जाकर देश की जनता के स्वास्थ्य और अन्नदाता किसान का भविष्य सुरक्षित हो सकेगा।इस अवसर पर रवि शर्मा,चिराग भार्गव,मोनू पांचाल,महावीर बैरवा,नरेंद्र पुरी,धवन द्वाला,मनु प्रताप,कृष्ण चौधरी आदि उपस्थित रहे।