सरकारी अस्पताल में आयोजित शिविर में 19 लोगों ने किया रक्तदान
- भजनलाल सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया शिविर
आबूरोड (सिरोही)। भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आबूरोड के सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों के संयुक्त तत्वावधान में आकराभट्टा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें रक्तदान दाताओं ने उत्साह से भाग लेकर रक्तदान किया।
राज्य में भजनलाल सरकार की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर रविवार को आबूरोड के सरकारी अस्पताल में आयोजित इस शिविर में 19 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी , आबूरोड पालिकाध्यक्ष मगनदान चरण, मंडल अध्यक्ष मनीष परसाई, पार्षद राधेश्याम शाक्य, दीपक अग्रवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
..........................................................................................