Realme 14x 5G रियलमी कम कीमत में 18 दिसंबर को भारतीय मार्केट में दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। फ्लिपकार्ट पर अपकमिंग फोन के बारे में खूबियों की डिटेल कन्फर्म हो चुकी है। इसमें 44W वाली 6000 mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह फोन IP69 की रेटिंग के साथ सबसे सस्ता होगा। इसमें तीन कलर ऑप्शन होंगे।

 Realme भारतीय बाजार में अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए कमर कस रहा है। अपकमिंग Realme 14x 5G भारत में 18 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है। इसमें IP69 रेटिंग के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की बात कही गई है। कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में तहलका मचाने के लिए तैयार है। इसकी ज्यादातर खूबियों की डिटेल सामने आ चुकी है। फोन को कंपनी कम कीमत में लेकर आ रही है।]

लॉन्च डेट और डिजाइन

फोन 18 दिसंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाला है। Realme 14x 5G को सोशल मीडिया पर टीज किया गया है। जहां इसके फ्लैट-फ्रेम डिजाइन और शानदार डायमंड-कट ग्रेडिएंट बैक पैनल का खुलासा हुआ है। डिवाइस में एक रैक्टेंगल कैमरा मॉड्यूल भी होगा। इसे तीन कलर ऑप्शन में लाया जा रहा है, जो कि ब्लैक, गोल्ड और रेड कलर हैं।