राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में रविवार को रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से रेडक्रास परिसर में आरोग्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आरोग्य रक्तदान शिविर का नगर परिषद ने शुभारंभ किया।शिविर में रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमेन राजेंद्र रावका, ध्रुव व्यास, पुरुषोत्तम पारीक, त्रिलोकचंद जैन, ओमप्रकाश जैन के साथ डॉ. कमलेश शर्मा तथा चंदन शर्मा ने बूंदी अस्पताल की ब्लड बैंक टीम को रक्तदान में सहयोग किया